श्रीमान जिलाधीश महोदय,
रतलाम म. प्र.
21/07/21
निवेदन है कि संपूर्ण शहर भर में सड़क पर कबाड़ रखने की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए एक कबाड़ा नगर ( ट्रांसपोर्ट नगर जैसा ) बनाया जाकर, सभी संबंधित व्यापारियों को तत्काल, अनिवार्य रूप से स्थानांतरित कर देना चाहिए| इसके लिए भविष्य को देखते हुए शहर के बाहर की भूमि को चिन्हित कर संपूर्ण शहर को एक ही बार में कबाड़ मुक्त किया जा सकता है| जिससे नागरिकों के साथ साथ प्रशासनिक अमले को भी पुनः पुनः सिर उठाने वाली इस समस्या से आजीवन मुक्ति मिल सकेगी|
चूँकि कबाड़ को रखने के लिए कोई विशेष व्यवस्था की या किसी भी प्रकार के बड़े निर्माण की आवश्यकता नहीं होने से खुली जमीन आवंटित कर नगर निगम को तत्काल राजस्व की प्राप्ति के साथ, शहर की सुंदरता को स्थायी समाधान दिया जा सकेगा|
अनिल पेंडसे 9425103895
रतलाम
Wednesday, July 21, 2021
कबाड़ा नगर ( ट्रांसपोर्ट नगर जैसा ) बनाया जाकर
Labels:
यातायात के संबंध में सुझाव
Location:
Ratlam, Madhya Pradesh 457001, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment